GA4-314340326 जोन्हा में रामकथा: श्याम शास्त्री बोले- शिव और पार्वती का विवाह ब्रह्मांड का सबसे अद्भुत क्षण

जोन्हा में रामकथा: श्याम शास्त्री बोले- शिव और पार्वती का विवाह ब्रह्मांड का सबसे अद्भुत क्षण

प्रवचन करते कथावाचक श्याम शास्त्री।
Angara (Ranchi): जोन्हा स्थित राम मंदिर परिसर  में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन के तीसरे दिन शुक्रवार को विंध्याचल से आये कथावाचक श्याम शास्त्री ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होने कहा कि शिव व पार्वती का विवाह ब्रह्मांड का सबसे अदभुत व दुर्लभ घटना है। भगवान शिव स्वयंभू हैं, उनके विवाह में सांप, भूत-पिशाच, बाघ और भालू भी बाराती बनकर पहुंचे थे। मौके पर गाँव के छोटे बच्चियों ने शिव एवं पार्वती के विवाह के प्रसंग का मनमोहक मंचन किया। इस दौरान विवाह गीत गाये गए ।  तीसरे दिन राम कथा का अमृतपान करने मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार भी पहुंचे थे। संचालन अध्यक्ष सीताराम साहू ने किया। मौके पर मधुसूदन साहू, किशोर साहू,  बलराम साहू, निवारण साहू, प्रदीप साहू, दीनदयाल साहू, वसंत साहू,  अजीत साहू, परमेश्वर साहू, विनय साहू, दिनेश बेदिया, विकास साहू, कृष्ण साहू आदि उपस्थित थे।

Ramkatha in Jonha: Shyam Shastri said - The marriage of Shiva and Parvati is the most wonderful moment in the universe

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने