GA4-314340326 जशपुरिया बीएड कॉलेज में मना सरहुल महोत्सव, मांदर की थाप पर थिरके स्टूडेंट्स

जशपुरिया बीएड कॉलेज में मना सरहुल महोत्सव, मांदर की थाप पर थिरके स्टूडेंट्स

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैनेंद्र कुमार व अन्य।
Angara (Ranchi): जशपुरिया बीएड कॉलेज में गुरुवार को सरहुल महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि कॉलेज के संस्थापक जैनेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा थे। संचालन प्रशिक्षु शिवांगी व अनुज ने किया। जैलेंद्र कुमार ने कहा की प्रकृति के दिए उपहार का हमें सदुपयोग करना चाहिए और इसके दोहन से बचना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की निदेशक शालिनी प्रिया, ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक, संजय पटेल, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र आदि बतौर अतिथि उपस्थित हुए। मौके पर प्रकृति के साथ थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें प्रशिक्षु अनीता दमयंती, सुशीला, कोमल, प्रणिता, निकेतन, हरेंद्र, शिवांगी, गुलशन आदि शामिल हुए। इस अवसर पर वर्षा रानी, शशि प्रभा, माधवी लता, सरिता शर्मा, उषा मिंज, सरिता सिंह, राजीव कुमार, रंचन, नाजिर आदि उपस्थित रहे।

Sarhul Festival celebrated in Jashpuria B.Ed College, students danced to the beats of Mandar

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने