GA4-314340326 सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, बीजेपी ने जारी किया वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, बीजेपी ने जारी किया वीडियो

फाइल निबटाते राजीव अरुण एक्का।
Ranchi (Jharkhand) : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भ्रष्टाचार के गंभीर लगाए। मरांडी ने अपने आरोपों का सही साबित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में 23 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव फाइल निबटाते दिख रहे हैं, उनके बगल में एक महिला खड़ी है। इस महिला को विशाल चौधरी का स्टाफ बताया जा रहा है। बीच में किसी के बोलने की भी आवाज आ रही है। इसे विशाल चौधरी बताया जा रहा है, जो पैसे संबंध में पूछ रहा है। मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस वीडियो को जारी करते हुए कहा कि यह सत्ता और दलालों के गठजोड़ से राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि इस क्लिप में दिख रहे राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में फाइल में लगे पेपर पर साइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी दलाल प्रेम प्रकाश के यहां से AK47 राइफल निकलती है, तो कभी दलाल विशाल चौधरी के निजी कार्यालय से गृह सचिव सरकारी और गोपनीय फाइलें निबटाते हुए दिखते हैं। सोचिए राज्य की कानून व्यवस्था किनके भरोसे है? 

सीएम को आदिवासी होने के नाम पर कलंक बताया

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह और कारा जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग हैं, उनके प्रधान सचिव एक दलाल के निजी कार्यालय में भ्रष्टाचार की गाथा लिखते हैं। अगर, इन सभी चीजों से मुख्यमंत्री अनभिज्ञ होने की बात कहेंगे और कहेंगे कि आदिवासी होने के कारण भाजपा उन्हें परेशान कर रही है, आदिवासियों के नाम पर हेमंत सोरेन जी कलंक हैं। मरांडी ने कहा कि यह बात राजभवन तो जाएगी ही, ईडी के अफसरों को भी साक्ष्य के तौर पर सौंपे जाएंगे। मरांडी ने एक्का को पद से हटाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बताते चलें कि विशाल चौधरी और प्रेम प्रकाश दोनों ईडी के अभियुक्त हैं और दोनों के ठिकानों पर ईडी व आयकर विभाग छापेमारी कर चुका है। दोनों के खिलाफ ईडी की जांच अभी चल रही है। 

मरांडी द्वारा जारी वीडियो देखें


Serious allegations of corruption on CM Hemant Soren's Principal Secretary, BJP released video


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने