GA4-314340326 सिल्ली : आग से बचने को गांव के पास पहुंचा 40 जंगली हाथियों का झुंड, सैकड़ों लोग पड़े पीछे, हो सकता है खतरनाक, देखें वीडियो

सिल्ली : आग से बचने को गांव के पास पहुंचा 40 जंगली हाथियों का झुंड, सैकड़ों लोग पड़े पीछे, हो सकता है खतरनाक, देखें वीडियो

ग्रामीणों के शोरगुल से घबराकर भाग रहे जंगली हाथी।

Anup Mahto/ Silli (Ranchi) : झारखंड के रांची जिले के अनगड़ा और सिल्ली प्रखंड के जंगलों में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही आग लगने की घटनाएं घटने लगी हैं। कहीं-कहीं शरारती तत्वों और जंगल में पता चुननेवाले भी आग रहे हैं। मजबूरन आग से बचने के लिए जंगली जानवर आसपास के खेतों में पहुंच रहे हैं। लेकिन, खुले में उन्हें देखकर आसपास के गांवों में रहनेवाले लोग डरने के बजाय उनके साथ छेड़-छाड़ कर रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। वन विभाग या स्थानीय प्रशासन बेखबर बना हुआ है। सोमवार (6 मार्च) सुबह से ही सिल्ली-टीकर मेन रोड (NH-33 को जोड़नेवाली सड़क) से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित बंता बासुडीह गांव के पास 40 की संख्या में जंगली हाथियों का एक झुंड शरण लिए हुए है। झुंड में हाथी के चार बच्चे भी हैं। आसपास के गांवों के सैकड़ो लोग इन हाथियों का वीडियो बना रहे हैं। हाथियों के सामने जाकर सेल्फी ले रहे हैं। इनके शोरगुल से हाथी परेशान हो रहे हैं। 

बच्चे को बचाने के लिए ज्यादा उग्र होते हैं हाथी

ग्रामीणों के छेड़छाड़ से परेशान होकर जंगली हाथियों का झुंड इधर-उधर भाग रहा है। सैकड़ो लोग भी उनके पीछे-पीछे शोर मचाते हुए दौड़ रहे हैं। ये लोग इस बात से बेखबर हैं कि यदि जंगली हाथियों का झुंड पास के गांव में घुस गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है। अभी हाल ही में इटकी, कुड़ू व धनबाद में जंगली हाथियों के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि जंगली हाथियों के इस झुंड में चार बच्चे हाथी भी हैं। जबकि, वन विभाग और विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हाथी के झुंड में बच्चे हो तो उसे बचाने के लिए झुंड के हाथी ज्याग उग्र हो जाते हैं, जो जान-माल के लिए नुकसानदायक साबित होता है।

 वीडियो में देखें कैसे हाथियों से छेड़खानी कर रहे लोग



 

Silli: A herd of 40 wild elephants reached near the village to escape from the forest fire, hundreds of people behind, may be dangerous, watch video

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने