GA4-314340326 UMU ऊष्मा-23: सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समां बांधा

UMU ऊष्मा-23: सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समां बांधा

लोक कलाकार नंदलाल नायक ने कहा, हमलोग यहां की मिट्टी, भाषा व संस्कृति के कारण आपस में जुड़े हुए हैं

 
मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं।

Angara (Ranchi): उषा मार्टिन विश्वविद्यालय (UMU) में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘ऊष्मा 23’ में बुधवार को कल्चरल फेस्ट का आयोजन व विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कल्चरल फेस्ट में विवि के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत-संगीत की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक कलाकार व संगीत नाटक एकेडमी दिल्ली के सदस्य नंदलाल नायक व विशिष्ट अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा थे। इस मौके पर विवि की वाइस चांसलर प्रो. मधुलिका कौशिक ने नंदलाल नायक व दीपा उरांव को छात्रों द्वारा बनाया गया मधुबनी पेटिंग देकर सम्मानित किया। संचालन हिमांशु गौतम, ऋचा गुप्ता व कृशानु ने की। इस मौके पर रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. लीना श्रीवास्तव, सीओई डा. विनय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. शर्मिष्ठा मुखर्जी, खेल प्रभारी तनीजर मुण्डा, समन्वयक अभिषेक पांडेय, शुभ्रा शेखर, चन्द्रभूषण, रेणु लाल, प्रिया पल्लवी, अमजद हुसैन, डॉ. रूपा सहित अन्य उपस्थित थे। 

उषा मार्टिन विवि बेहतर काम कर रहा 

 नंदलाल नायक ने कहा कि हमलोग यहां की मिटटी, भाषा व संस्कृति के कारण आपस में जुड़े हैं। विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जा रहा सह महोत्सव निश्चित रूप से छात्रों को अपनी संस्कृति से अवगत कराएगा व प्रेरित करेगा। उषा मार्टिन विवि का यह प्रयास सराहनीय है। दीपा उरांव ने कहा कि अनगड़ा प्रखंड में शिक्षा के विकास में उषा मार्टिन विवि बेहतर काम कर रहा है। क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बना है। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि विवि खुलने से शिक्षा का माहौल तो बना है लेकिन अब हमें अपने परिश्रम से आगे बढ़ना होगा।

स्पोर्ट्स में कितनों ने मारी बाजी 

 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में फर्स्ट अभिषेक महतो, सेकेंड अभिषेक राज व थर्ड शिवम आचार्य, बालिका वर्ग में फर्स्ट किरण कुमारी, सेकेंड किरण कुमारी नर्सिंग, थर्ड ज्योति कुमारी, 200 मीटर में फस्ट जयप्रकाश, सेकेंड अभिषेक महतो, थर्ड संदीप महतो, बालिका वर्ग में फर्स्ट रोज कुजूर, सेकेंड किरण कुमारी, थर्ड पायल कुमारी, 400 मीटर फर्स्ट अभिनव कुमार, सेकेंड अनुपम, थर्ड अमित कुमार, बालिका में फर्स्ट पूजा कुमारी, सेकेंड सोनी कुमारी, थर्ड कीर्ति कुमारी, 800 मीटर फर्स्ट नीरज, सेकेंड दीपक कुमार, थर्ड सुनील कुमार, बालिका में फर्स्ट तीरथ कुमारी, सेकेंड शांति प्रजापति, थर्ड कीर्ति कुमारी रही। लांग जंप बालिका में फर्स्ट शिवांगी, सेकेंड रोज कुजूर व थर्ड किरण कुमारी व बालक में फर्स्ट जयप्रकाश, सेकेंड अनुपम, थर्ड संदीप महतो रहा।

ड्यूट सॉन्ग पर शुभादीप व अंकिता की शानदार प्रस्तुति 

 कविता पाठ में फर्स्ट अदिति शरण, सेकेंड कनक तिवारी, थर्ड सृष्टि प्रांजल, डिबेट में फर्स्ट अरूनाभ राय, सेकेंड आकांक्षा प्रिया, थर्ड विमल कुमार रहे। फोटोग्राफी में फर्स्ट अमृत राज, सेकेंड प्रियांशु, थर्ड मुकेश कुमार रहे। फेस पेंटिंग में फर्स्ट उजाला, मेहंदी प्रतियोगिता में फर्स्ट हिमाद्री ऋषिराज, सेकेंड संध्या कुमाराी, थर्ड दिव्या साहू व शमीना प्रवीण रही। बाक्स प्रियांशु ने सोलो डांस कर सबको मंत्रग्ध कर दिया। साथ ही ड्यूट सोंग में शुभादीप व अंकिता ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा तनुशा और श्रेष्ठा ने शानदार बंगाली फोक डांस प्रस्तुत किया। गर्ल्स ग्रुप डांस में रिया ग्रुप व ब्यायज ग्रुप डांस में सचिन के ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया।



 UMU Ushma 23 Students tied shaman in cultural program
 Angara Ranchi Jharkhand
 Usha Martin University 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने