GA4-314340326 अनगड़ा में महिला को निर्वस्त्र कर घूमाया, 7 नामजद सहित 70 पर केस

अनगड़ा में महिला को निर्वस्त्र कर घूमाया, 7 नामजद सहित 70 पर केस

 
मृतका शीलावंती कुमारी

अनगड़ा थानेदार ने उग्र भीड़ से महिला को छुड़ाया 

Angara (Ranchi) : सिरपा घोड़लतवा की एक महिला ने निर्वस्त्र कर मारपीट कर पूरे गांव में घूमाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार (2 मार्च) को अनगड़ा थाने में 7 नामजद सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बुधवार (1 मार्च) को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में मिले उसकी देवरानी शीलावंती कुमारी का शव पोस्टमार्टम कराकर जैसे उसे घोड़लतवा लाया गया, खटंगा लालगंज से आए शीलावंती के मायके वाले के साथ हरवे हथियार के साथ आक्रोशित होकर 70-80 की संख्या में पहुंचे और हंगामा करने लगे। उग्र भीड़ ने शाीलावंती की हत्या के आरोपी महावीर महतो के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। महावीर महतो के बड़े भाई अमृत महतो, पिता धनेश्वर महतो, मां सागो देवी व अमृत की पत्नी (पीड़िता) की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे निवस्त्र कर पूरे गांव में घूमाया। एक घंटे से अधिक समय तक उसे सबके सामने नंगा रखा गया। इस दौरान वे लोग उसे जूते-चप्पल से पीटते रहे। सूचना पाकर पहुंचे अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार व पुलिस जवानों ने उसे उग्र भीड़ से बचाया। तौलिया देकर उसकी आबरू बचाई। पीड़ीता ने बताया है कि उसके साथ उसकी देवरानी मृतका शीलावंती देवी के भाई-बहन सहित अन्य लोगों ने काफी बदतमीजी की। मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इधर, कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रामपोदो महतो ने एक महिला की हत्या और दूसरी के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्राथमिकी में अनमोल महतो, मृतका की बहन छोटी, कलावती, अनमोल महतो का मामा, जीजा व अनमोल की पत्नी का नाम शामिल है।

गांववाले भी गुस्से में थे इस कारण बचाने नहीं आए

पत्नी के हत्या के आरोपी महावीर महतो के विरुद्ध घोड़लतवा गांव के लोग भी गुस्से में थे। महावीर के परिवार के साथ खटंगा से आए लोग जब बेरहमी से मारपीट कर रहे थे, तो इसी कारण उसके गांव का कोई उन्हें बचाने नहीं आया। दो घंटे से अधिक समय तक पूरा घोड़लतवा गांव उपद्रवियों के कब्जे में रहा। कई ग्रामीणों ने बताया कि हाल के समय में महावीर महतो ने नेटवर्किंग बिजनेस में काफी पैसा कमाया है। उसके घर के ऊपर एयर इंडिया के विमान की आकृति बनी हुई है। आरोप है कि अपनी शादी के पार्टी के दौरान भी महावीर महतो ने आधार कार्ड देखकर लोगों को खाने दिया था। महावीर की इस हरकत से ग्रामीण और चिढ़े हुए थे। मृतक शीलावंती देवी के भाई अनमोल महतो का आरोप है कि महावीर का कई युवतियों के साथ अवैध संबंध भी रहा है। जिसका मेरी बहन विरोध करती थी। इसी कारण मेरी बहन को मार डाला गया।

यह भी पढ़े : अनगड़ा में महिला की हत्या, पति फरार, मृतका के मायकेवालों ने किया हंगामा

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने