GA4-314340326 बीएयू के 23 स्टूडेंट्स आईबीपीएस परीक्षा में हुए सफल, देखें पूरी सूची

बीएयू के 23 स्टूडेंट्स आईबीपीएस परीक्षा में हुए सफल, देखें पूरी सूची

 Kanke (Ranchi): बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के 23 स्टूडेंट्स को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) परीक्षा में सफलता मिली है। इनमें चार  छात्रों का पीओ और उन्नीस छात्रों का एएफओ पद पर चयन हुआ है। इनमें से 10 यूजी और 13 पीजी कोर्स में अध्ययनरत हैं। प्रांभिक परीक्षा में कृषि संकाय के  70 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया था। प्रभारी (प्लेसमेंट सेल, कृषि संकाय) डॉ. एचसी लाल ने बताया कि तेईस सफल अभ्यर्थियों में रांची कृषि महाविद्यालय, कांके के 18 तथा रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर के पांच विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से चार छात्रों का चयन प्रोबेशनरी पदाधिकारी (पीओ) और इक्कीस छात्रों का चयन कृषि क्षेत्र पदाधिकारी (एएफओ) के पद पर हुआ है। प्रोबेशनरी पदाधिकारी के पद पर अर्पित कुमार का सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, नीतीश कुमार का इंडियन बैंक, साहित्या टी. का यूको बैंक और ऐश्वर्या का नाबार्ड बैंक में चयन हुआ है। वहीं, कृषि क्षेत्र पदाधिकारी (एएफओ) के पद पर सिमरन सुम्ब्रुई, साक्षी मिश्रा, देवेंदर देवग़म, मुकेश शर्मा, आदित्य राज एवं कार्तिकेय का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में, मीनाक्षी कुमारी, प्रिया आनंद, सागर कुमार, पूजा दादयाल, पूर्णिमा झा एवं सुष्मिता कुमारी का सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में, सोनाली मुर्मू एवं प्रवीण गाड़ी का इंडियन बैंक में, श्रेया सिंह का पंजाब नेशनल बैंक तथा सुभम, रचना कुमारी, अपूर्वा एवं मो. महताब का चयन अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में हुआ है। बीएयू कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने सभी सफल होनेवालों को बधाई दी है।

23 students of BAU cleared the IBPS exam, see full list / Ranchi / Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने