 |
तुरूप गांव में निकली कलश यात्रा में शामिल जैलेन्द्र कुमार |
angara(ranchi) तुरुप स्थित शिव-हनुमान मंदिर का मंगलवार से प्रथम दो दिवसीय वार्षिकोत्सव महायज्ञ अनुष्ठान शुरू हुआ। पहले दिन 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। स्वर्णरेखा नदी से जल का उठाव कर मंदिर परिसर लाकर जलाभिषेक किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार भी कलश यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि धर्म-अध्यात्म भारतीय जीवन पद्धति की पहचान रही है। धार्मिक अनुष्ठान भक्त व ईश्वर को जोड़ने का काम करती है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिध कामेश्वर महतो, प्रयाग दास गोस्वामी, सोनेलाल गोस्वामी, यशोदा देवी, राधा रानी देवी, रोहित गोस्वामी, नैना देवी, परमेश्वर दास गोस्वामी, चन्द्रमोहन गोस्वामी, रामकिशुन दास गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.