पीड़ित मूल रैयत के वंशज। |
Angara (Ranchi): रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के चाडू जोबला गांव में फर्जी वंशावली बनाकर रैयत एतवा उरांव के अधिग्रहित भूखंड के बदले मिले 39 लाख रुपए को दूसरे के खाते में जमा करा दिया गया है। इस बात का पता चलने पर पीड़ित सोमारी देवी ने डीसी को आवेदन देकर न्याय की लगाई है। साथ ही, शुक्रवार को सिकिदिरी थाने में इस फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत की। इधर चाडू मुखिया रोजलीन लकड़ा ने ओरमांझी के अंचल पदाधिकारी विजय केरकेट्टा को ज्ञापन देकर फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर फर्जी वंशावली बनाए जाने की शिकायत की है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ओरमांझी-गोला सेक्शन तक बनने वाली सड़क में सिकिदिरी थाना क्षेत्र के चाड़ू मौजा की जमीन का 2.39 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण , गबन करने के लिए कुछ दिन पहले ही खुलवाया एसबीआई ओरमांझी में बैंक अकाउंट
इसी भूखंड का किया गया अधिग्रहण |
क्या है मामला.. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ओरमांझी-गोला सेक्शन तक बनने वाली सड़क के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा सिकिदिरी थाना क्षेत्र के चाड़ू मौजा के खाता नंबर 23, प्लाट नंबर 1342, 1343 व 1344 कुल रकबा 2.39 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। इस भूखंड का मूल रैयती वंशज एतवा उरांव और उसकी भाभी सोमरी देवी हैं। अधिग्रहण के बाद दोनों को संयुक्त रूप से 79,65,563 रुपए का भुगतान होना तय हुआ। एतवा व सोमारी को समान रूप से 39,82,781 रुपए दिए जाने थे, लेकिन ओरमांझी अंचल के कर्मचारियों की सांठगांठ से फर्जी वंशावली बनाकर खूंटी के महाबीर उरांव, पिता खुमल उरांव के खाता नंबर 41697043897 (एसबीआई ओरमांझी शाखा) में 39,82,781 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। शेष बची रकम को एतवा व सोमारी देवी में बराबर-बराबर 19,91,390 रुपए के हिसाब से भुगतान कर दिया गया। इसके बाद 39,82,781 रुपए का गबन कर लिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले ही महावीर उरांव ने एसबीआई शाखा ओरमांझी में अपना अकाउंट खुलवाया था।
मूल रैयत के वंशज एतवा उरांव |
मूल रैयत के वंशज एतवा उरांव, सोमारी देवी व एतवा का पुत्र हरिनाथ उरांव ने बताया कि इस मामले को लेकर जब भी अंचल पदाधिकारी विजय केरकेट्टा से शिकायत करते हैं, तो वे हमें जाति सूचक शब्द कह कर अंचल कार्यालय से भगा दे रहे हैं। साथ ही, मामले को तूल देने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि ओरमांझी सीओ अपने दो खास लोगों अनिल महतो व दुबलाबेड़ा निवासी श्यामसुंदर बेदिया के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करके हमारा पैसा हड़प लिया। एतवा उरांव और सोमरी देवी ने कहा कि हमारा शेष राशि शीध्र नही मिला को सपरिवार अंचल कार्यालय ओरमांझी के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे। इतनी बड़ी राशि नहीं मिलने से परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.