GA4-314340326 हेसल कठरटोली स्थित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

हेसल कठरटोली स्थित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल पूर्व सांसद रामटहल चौधरी
Angara (Ranchi) हेसल कठरटोली स्थित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव सह महायज्ञ अनुष्ठान मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में 501 महिलायें व युवतियां शामिल हुये। इसका शुभारंभ पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व कुरमी विकास परिषद के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने कलश पूजन कर किया। कलश यात्रा ग्राम भ्रमण कर स्वर्णरेखा नदी पहुंची। यहां विधि विधान से गंगा पुजन कर कलश में जल भरकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। आयोजन में ब्रजेश महतो, जगेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, अजय महतो, दुर्गा महतो, अर्जुन महतो, बरकुवंर महतो, शंकर महतो, दिलीप महतो, रामसेवक महतो, सालीक महतो, अनील महतो, सुषमा देवी, फगन देवी, सोनिया देवी, पुष्पा देवी, नारायण महतो, अमर महतो, जितना महतो, विशेश्वर महतो सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा। 
501 women took out the Kalash Yatra for the three-day third anniversary Mahayagya ritual of the Hanuman temple located at Hesal Kathartoli. Angara / Ranchi / Jharkhand 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने