![]() |
नवागढ़ में मंदिर निर्माण समिति के सदस्य। |
फाल्गुनी शाही बनी मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष
Angara(Ranchi) नवागढ़ स्थित पौराणिक अर्द्धनर्मित शिव मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को नवागढ़ में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष पंसस फाल्गुनी शाही, सचिव दिलीप कुमार मिर्धा, कोषाध्यक्ष सोनू रजवार को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 13 अप्रैल को होने वाले मंडा पूजा की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई। फाल्गुनी शाही ने बताया कि जनसहयोग से भव्य शिवमंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर मानकी कामाख्या नारायण शाही, बिजेंद्र उपाध्याय, सुमित पांडेय, कमलेश करमाली, राजेश्वर बेदिया, वीरेन्द्र हजाम, रामदेव पांडेय, मनसा मिर्धा, रामप्रसाद मिर्धा, दुतिया मिर्धा, सुलेन करमाली मंटू मिर्धा, जयदेव पांडेय, वीरेन्द्र मुंडा, रोबट गोसाई आदि उपस्थित थे।
A grand construction will be done of the ancient Shiva temple at Nawagarh. Falguni Shahi became the chairperson of the temple construction committee/ Angara/ Jharkhand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.