![]() |
घेराव के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से वार्ता करते आजसू कार्यकर्ता। |
Angara (Ranchi) आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर अनगड़ा सीएचसी प्रभारी डा. अमरेन्द्र कुमार का घेराव किया। इसका नेतृत्व जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुण्डा व खिजरी विस के पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव कर रहे थे। रौशनलाल मुण्डा ने कहा कि प्रखंड के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए आजसू पार्टी लगातार मानिटरिंग करते रहेगी। पारसनाथ उरांव ने कहा कि सामान्य रोगों के लिए भी रिम्स या सदर रेफर करने की परिपाटी बंद होनी चाहिए। इससे रोगियों को काफी परेशानी होती है। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न विषयों पर मांगों को रखा गया। कहा गया कि सीएचसी में अल्ट्रासॉउन्ड व एक्सरे की उपलब्धता, सीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, मरीजों का अनावश्यक रूप से सदर व रिम्स रेफर नहीं करने की मांगे रखी गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता, प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो, जलनाथ चौधरी, जोतिष महतो, धर्मेंद्र सिंह, किशुन महतो, आसाराम महतो, प्रेम साहू, कामेश्वर महतो, पारसनाथ महतो, संजय महतो आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.