![]() |
Angara (Ranchi) आजसू पार्टी की बैठक मंगलवार को अनगड़ा डाकबंगला में हुई। मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव व अनगड़ा के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, विशिष्ट अतिथि वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुण्डा, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता व जलनाथ चौधरी थे। बैठक का नेतृत्व खिजरी विस के पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव व अध्यक्षता अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने किया। पारसनाथ उरांव ने बताया कि बलिदानी रघुनाथ महतो के बलिदान दिवस पर अनगड़ा प्रखंड से पचास कार्यकर्ता अपना ब्लड डोनेट करेंगे। साथ ही बाइक रैली अनगड़ा से किता तक निकाली जाएगी। इस अवसर पर नामकुम उप प्रमुख वीणा_देवी, जितेन्द्र सिंह, आतिश कुमार महतो, जयशंकर पाहन, अजीत महतो, अर्जुन राम, प्रेम साहू, राजेश पाहन, योगेन्द्र महतो, शंभू बड़ाईक आदि शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.