 |
चोरी गई बोलेरो |
Angara (Ranchi) बेड़वारी मोड़ गोंदलीपोखर के पास से मंगलवार की सुबह में बेड़वारी निवासी तारकेश्वर साहू उर्फ बबलू साहू की बोलेरा वाहन जेएच01सीडब्लू 5652 की चोरी हो गई। बताया जाता है कि सोमवार की रात में बबलू ने गाड़ी को अपने दुकान के आगे खड़ा किया था। सुबह में गाड़ी को अपने स्थान से गायब पाया। इस मामले में अनगड़ा थान में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 20 दिनांक 4 अप्रैल दर्ज की गई। वर्ष 2018 में बबलू ने उक्त वाहन को मानकीढीपा निवासी धनेश्वर महतो से खरीदा था। लोन में होने के कारण अभी तक नाम ट्रांसर्फर नही हो पाया था। 28 मार्च को ही वाहन की अंतिम किस्त की राशि जमा की गई थी। इधर अनगड़ा थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। देर रात ढाई बजे बोलेरो स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दिया था। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.