GA4-314340326 पेसा कानून को पूर्णतः लागू कराने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने दिया धरना

पेसा कानून को पूर्णतः लागू कराने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने दिया धरना

धरना के बाद बीडीओ अनगड़ा को ज्ञापन सौंपते
Angara (Ranchi) पेसा कानून को पूर्णत: लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ अनगड़ा ने प्रखंड मुख्यालय मैदान में एकदिवसीय धरना दिया। इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक ने किया। धरना के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बीडीओ अनगड़ा उत्तम प्रसाद को सौंपा गया। ज्ञापन में ग्रामसभाओं को पूर्ण अधिकार देने, विकास योजनाओं के शिलान्यास उदघाटन पट्ट में ग्रामप्रधानों का नाम अंकित कराने, जमीन की खरीद बिक्री पर ग्राम सभा की सहमति आवश्यक करने सहित मानदेय वृद्धि की मांग रखी गयी है। धरना में ग्रामप्रधान लोकनाथ पाहन, मानकी जगन्नाथ शाही, सोमरा उरांव, श्रीनाथ मुंडा, दुलाल बेदिया, बालेश्वर बेदिया, बाबुलाल बड़ाईक, श्रीपद मुंडा, वसंत पाहन, जयशंकर पाहन, जगमोहन बेदिया, तेजुवा बेदिया, शिवलाल पाहन, सत्यनारायण मुंडा सहित अन्य शामिल थे। 

झारखंड में पेशा कानून के प्रावधानों का लगातार हो रहा उल्लंधन: उमेश कुमार बड़ाईक 

उमेश कुमार बड़ाईक
उमेश कुमार बड़ाईक ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव के 13 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक राज्य में पूर्णत: पेशा कानून लागू नही किया गया है। राज्य में लगातार पेशा के तहत निर्धारित प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। ग्रामप्रधान और ग्रामसभा की लगातार उपेक्षा की जा रही है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने