GA4-314340326 सिरका पंचायत में निकाली गयी स्वास्थ्य जागरूकता प्रभातफेरी

सिरका पंचायत में निकाली गयी स्वास्थ्य जागरूकता प्रभातफेरी


angara(ranchi) सिरका पंचायत में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में स्कूली बच्चें, ग्रामीण व समाजसेवी शामिल थे। इसका नेतृत्व मुखिया रौशनलाल मुण्डा, पंसस सावित्री देवी व समाजसेवी साहेबराम महतो  कर रहे थे। प्रभातफेरी सिरका से महेशपुर तक गया। इस दौरान लोगों से सभी अपने अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने का आहवान कर रहे थे। शपथ लिया गया कि हमें अपने खान-पान में परिर्वतन लाकर अपने को फिट रखना है। रौशनलाल मुण्डा ने लोगों ने हमेशा पानी को उबालकर कर थोड़ी थोड़ी मात्रा में अनेक बार पीने का आहवान किया। कहा कि पानी की स्वच्छता व घूंट घूंट पानी पीने से शरीर को काफी लाभ होता है। साहेबराम महतो ने बताया कि “स्वस्थ तन स्वस्थ भारत” के लिए अपने आप से परिर्वतन का शुरूआत करना है। हमें अपने जीवन शैली में परिर्वतन लाने की जरूरत है। योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस मौके पर सिरका स्कूल के प्रधान अध्यापक महावीर महली, कमलेश महतो, दिलीप महतो आदि शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने