GA4-314340326 Kanke: कलशयात्रा के साथ कदमा शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम शुरू

Kanke: कलशयात्रा के साथ कदमा शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम शुरू

 

कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु।
KANKE (Ranchi): प्रखंड क्षेत्र के कदमा गांव स्थित शिव मंदिर के द्वितीय दिवस को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा कांके चौक, कॉलेज गेट होते हुए जुमार नदी तट पर गई। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नदी से कलश में जल भरा गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान शिव के जयकारे के साथ गूंज उठा। स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय पूजा का कार्यक्रम किया गया है जो सोमवार को संपन्न होगा। इस दौरान रुद्राभिषेक, भजन, महा आरती तथा भंडारा आदि आयोजित किया जाएगा। पुरोहित विनोद मिश्रा, अमरेंद्र मिश्रा, मंगल मिश्रा, नीतीश मिश्रा, पंडित श्याम पाठक, बबलू पांडे, अंकित पांडे सोनू पाठक और ऋषिकेश पाठक पूजन कार्य को संपन्न करा रहे हैं। गत वर्ष इस मंदिर का निर्माण एवं इसकी प्राण प्रतिष्ठा तत्कालीन अध्यक्ष रुपु महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से किया गया था। इस वर्ष स्थापना दिवस को लेकर विशेष पूजा का का आयोजन अध्यक्ष महेंद्र महतो, उपाध्यक्ष जीतू महतो, सचिव अनिल महतो, कोषाध्यक्ष बिहारी महतो, समाजसेवी मदन महतो, राजकुमार महतो, जतरू टोप्पो, रघुवीर तिर्की, अजय बैठा, अशोक महतो, मुन्ना लाल महतो, कमलेश महतो, ललिंद्र महतो और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने