GA4-314340326 कांके में असरदार रहा बंद

कांके में असरदार रहा बंद

फोटो : कांके में मौजूदा नियोजन नीति का विरोध जताते बंद समर्थक।
Kanke (Ranchi)। राज्य में 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को स्टूडेंट्स के द्वारा बुलाए गए बंद का राजधानी के कांके क्षेत्र में व्यापक असर रहा। सुबह से ही झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य तथा सुकुरहुट्टू, कदमा, गारू, गागी सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट कर लक्ष्मण महतो चौक के समीप पहुंच गए। उन्होंने रांची पतरातु मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वे सभी सड़क के बीचोबीच बैठ गए। पुलिस उनके सामने मूकदर्शक बनी रही। कांके चौक से टाटा कैंसर हॉस्पिटल तथा आईटीबीपी की ओर जाने वाली सड़क पर भी आवागमन को ठप करा दिया। स्टूडेंट्स के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी के नेतृत्व में सड़कों पर उतर आईं।  विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, उपप्रमुख अजय बैठा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी बंद समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए। मार्ग अवरुद्ध होने से राहगीरों और लंबी दूरी को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि एहतियात के तौर पर रैप के जवानों को भी बुलाया गया था। किंतु पुलिस बंद समर्थकों के विरुद्ध किसी प्रकार का बल प्रयोग करने से बचती रही। कांके न्यू मार्केट, अरसंडे, बोड़ेया में अधिकांश दुकाने बंद रहीं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लगभग 11 बजे बंद समर्थक वापस गए।                       फोटो: पुलिस बल के साथ मौजूद कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार। 

 फोटो: पुलिस बल के साथ मौजूद कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार।            

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने