प्राकृतिक संसाधन का उपयोग इको फ्रेंडली तरीके से हो: वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक
प्राकृतिक संसाधन का उपयोग इको फ्रेंडली तरीके से हो: वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक
NovbhaskarHundrufall0
जागरूकता कार्यशाला में शामिल
Angara (Ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर प्राकृतिक संसांधनों के संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसका आयोजन व्यवसाय प्रबंधन और वाणिज्य विभाग ने किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व उसके इको फ्रेंडली तरीके से उपयोग करने का आहवान किया गया। मुख्य अतिथि वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण में मानव जीवन का अस्तिव टिका हुआ है। हर मानव का कर्तव्य है कि इसका उपयोग इको फ्रेंडली तरीके से हो। विकास के लिए प्रकृति का लगातार हो रहा दोहन दुखद है। विकास के नये सोच को प्रकृति प्रदत्त बनाये जाने की जरूरत है। कार्यशाला में छात्रों ने प्रकृति संरक्षण आधारित नृत्य, भाषण और गीत का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को "पोस्टर मेकिंग," "रंगोली मेकिंग" और "आर्ट एंड क्राफ्ट्स" जैसी अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित किया।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.