 |
सीआईटी के चयनित प्रशिक्षु |
Angara (Ranchi) कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक (सीआईपी) टाटीसिलवे के सिविल 2020 बैच के नौ विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन रियल एस्टेट की कंपनी वास्तु विहार ने ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया है। संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर त्रिशिता घोष ने बताया की चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन बिहार झारखंड के हजारीबाग, रामगढ़, गया, पलामू, सासाराम व गिरिडीह में होगा। सालाना पैकेज के रूप में इन्हे शुरुआती दौर में 2.25 लाख दिया जाएगा। प्रोवेशन पीरियड के बाद सैलरी में बढ़ोतरी किया जाएगा। कंपनी के एचआर प्रमुख ऋषिकेश कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को नियूक्तिपत्र सौंपा। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ रोहित सिंह, चीफ मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव कैंब्रिज ग्रुप प्रो. अंकित सिंह, मीडिया सेल प्रभारी प्रो. रितु सिंह, प्रो आयंस कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सीआईपी के सेक्रेटरी नवनीत कुमार सिंह ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम को बेहतर तरीके से कार्य संपादित करने को लेकर खुशी जाहिर किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.