GA4-314340326 गेतलसूद में 20वें सरना झंडा बदली कार्यक्रम में शामिल हुए 10 गांवों के लोग

गेतलसूद में 20वें सरना झंडा बदली कार्यक्रम में शामिल हुए 10 गांवों के लोग

    

उपवास के बाद प्रसाद ग्रहण करती बहनें।
Angara (Ranchi) बजरंग चौक स्थित गेतलसूद सरना स्थल पर रविवार को श्रद्धा सरना समिति के तत्वाधान में 20वां स्थापना दिवस सह झंडा बदली कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडाबदली में आसपास के 10 गांवों से सरना श्रद्धालु शामिल हुए। पिछले तीन दिनों से जारी 6 धर्मबहनों का उपवास को विधि-विधान से तुड़वाया गया। साथ ही पुराना सरना झंडा को बदला गया। पाहन राजदेव पाहन ने पूजा संपन्न कराया। मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव थी। पूजा के बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। राजदेव पाहन ने बताया कि हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखने की जरूरत है। दीपा उरांव ने कहा कि सामूहिक उपवास सरना धर्म की एक विशेष पहचान है। उपवास के माध्यम से हम अपने तन-मन की शुद्धिकरण करते है। साथ ही अपने आप को धर्म अध्यात्म से जुड़ाव कर पाते है। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय उरांव, बिट्टू उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, गीता पाहन, अनीता उरांव, रजनी कच्छप, जयंती उरांव, सोमा उरांव, दशरथ मुंडा, नीरज मुंडा, संजू उरांव, सुमति उरांव, रामचन्द्र उरांव, राम उरांव आदि उपस्थित थे। 

People from 10 villages participated in the 20th Sarna flag change program in Getalsud/ Angara / Ranchi / Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने