GA4-314340326 एसएसबी बटालियन 26 ने अनगड़ा पंचायत के महली हूहू में महिलाओं के बीच किया सामग्री का वितरण

एसएसबी बटालियन 26 ने अनगड़ा पंचायत के महली हूहू में महिलाओं के बीच किया सामग्री का वितरण

  महिला समिति को दिया गया बर्तन सेट।


Angara(Ranchi) एसएसबी बटालियन 26 ने शुक्रवार को अनगड़ा पंचायत के महलीहुहु में महिलाओं, किसानों व छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया। नागरिक जन कल्याण कार्यक्रम के तहत सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कमांडेंट एसडी शेरखाने विशिष्ट अतिथि सिरका मुखिया रौशनलाल मुंडा थे। महलीहुहु महिला समिति को बर्तन सेट, 13 किसानों को स्प्रे मशीन, एक सोलर लाइट सिस्टम, 122 लाभुकों को छाता, 50 छात्रों को ज्योमेट्री बॉक्स व 255 कॉपी का वितरण किया गया। एसडी शेरखाने ने कहा कि सुदूर गांव के लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रौशनलाल मुंडा ने एसएसबी के द्वारा कराये जा रहे इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर पुशनाथ मुंडा, सोहन मुंडा, पारसनाथ महतो, सीमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे। 

SSB Battalion 26 distributed material among women in Mahali Huhu of Angada Panchayat

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने