 |
योग शिविर में शामिल बच्चें |
angara(ranchi) गेतलसूद में रविवार को सनातन योग क्रान्ति परिवार ने योग शक्ति जागरण का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सरला बिरला विवि के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, उप कुलसचिव अमित गुप्ता, योग समन्वयक आशुतोष द्विवेदी थे। इसमें अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से शामिल हुए बच्चों ने सामूहिक योग तथा कराटे का प्रदर्शन किया गया। अखंडानंद शिक्षा संस्कार केंद्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेंट मैरिज स्कूल, गेतलसूद गैप सेंटर, महेशपुर गैप सेंटर से विधार्थी शामिल हुए। प्रो. विजय सिंह ने कहा कि योग से ही आप निरोग रह सकते है। जीवन में सफल होने के लिए योग को अपनाना होगा। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक संजय कुमार महतो, डा. नम्रता चौहान, डा. अर्चना मौर्य, पंकज केशरी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.