GA4-314340326 धुमकुड़िया भवन निर्माण में गुणवत्ता को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

धुमकुड़िया भवन निर्माण में गुणवत्ता को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

 

गुणवत्ता को लेकर भिड़ते दो पक्ष
 angara(ranchi) गेतलसूद के बजरंग चौक में निर्माणाधीन धूमकुड़ीया भवन की गुणवत्ता को लेकर शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये। निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को गेतलसूद मुखिया शांति मुंडा  ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर काम बंद करा दिया था। तब कहा गया था कि जबतक जांच नही होगी काम शुरू नही होगा। शनिवार को दुबारा काम शुरु करा दिया गया। मुखिया भी मौके पर पहुंची। इधर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने वाले दर्जनों लोग संजय नायक, भोला महतो व राजेश लोहरा के नेतृत्व में काम बंद कराने पहुंचे। निर्माण स्थल पर बवाल होने लगा।  इधर निर्माण की देखरेख कर रहे अजय उरांव भी अपने समर्थकों के साथ निर्माणस्थल पहुंचे। दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। मौके पर अनगड़ा थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामला शान्त कराया। संजय नायक ने तीन बजे रात को छत की ढलाई किये जाने पर सवाल खड़ा किया। आरोप लगाया कि रात में आनन फानन में किये गये छत्त की ढलाई में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया है। इसपर अजय उरांव  ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। ढलाई के लिए मिक्सचर उठाने वाला गाड़ी विलंब से पहुंचने के कारण रात्रि में ढलाई किया गया था। इस अवसर पर मौके ग्राम प्रधान जितेन्द्र उरांव, रामचन्द्र उरांव, दशरथ मुंडा, शिकारी महतो, विशु नायक, अनिल मुण्डा, मंशु मुंडा, मनोज नायक, गणेश लोहरा, जयनाथ नायक आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने