GA4-314340326 आजसू नेता पारसनाथ उरांव के प्रयासों से वर्षों से अधूरे पड़े मंदिर का निर्माण हुआ शुरू

आजसू नेता पारसनाथ उरांव के प्रयासों से वर्षों से अधूरे पड़े मंदिर का निर्माण हुआ शुरू

आजसू नेता पारसनाथ उराव मंदिर निर्माण को लेकर पूजा करते।

Angara(Ranchi) श्रमदान से शनिवार को बीसा नयाटोली स्थित शिवमंदिर निर्माण शुरू किया गया। पिछले कई सालों से मंदिर का निर्माण अधूरा था। आजसू नेता पारसनाथ उरांव के प्रयासों से आज से अधूरा मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। पाहन छेदी पाहन ने पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पारसनाथ उरांव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। वर्षो से अधूरा मंदिर निर्माण को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा था। आर्थिक सहित अन्य सहयोग कर मंदिर निर्माण को शुरू कराया गया। इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार पाहन, सचिव संजय लोहरा, कोषाध्यक्ष कपिल बड़ाईक, अंजू पाहन, बालेश्वर पाहन, रमेश मुंडा, श्याम पाहन, समल मुंडा, विनोद पाहन, गोंदा लोहरा, अशोक पाहन, धनेश्वर महली, शिवशंकर लोहरा, विशेश्वर मुंडा, गणेश मुंडा, काशीनाथ बड़ाईक, यदुवीर बड़ाईक सहित अन्य उपस्थित थे। 

With the efforts of AJSU leader Parasnath Oraon, the construction of the incomplete temple started for years


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने