GA4-314340326 महाआरती के साथ संपन्न हुआ शिव मंदिर कदमा का वार्षिक महायज्ञ

महाआरती के साथ संपन्न हुआ शिव मंदिर कदमा का वार्षिक महायज्ञ

कदमा शिव मंदिर में हवन करते यजमान।
 
KANKE (Ranchi): प्रखंड क्षेत्र के कदमा गांव स्थित शिव मंदिर का तीन दिवसीय प्रथम वार्षिक महायज्ञ सोमवार को महाआरती के साथ संपन्न हो गया। आचार्य विनोद मिश्रा और अन्य पुजारियों के द्वारा सुबह में मंडप पूजन, समस्त देवगण पूजन के उपरांत हवन के साथ पूजा की पूर्णाहूति कराई गई। मुख्य यजमान रवि महतो, रघुवीर तिर्की, बाबूलाल महतो ने पत्नी सहित तथा मंदिर समिति के अन्य सभी पदाधिकारियों ने घी, तिल, जौ, जटामासी, बेल,नवग्रह की लकड़ी आदि के द्वारा हवन में आहुतियां डालीं। इसके पश्चात संध्या सात बजे से महाआरती आयोजित की गई। बाबा भोलेनाथ की महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष भक्तगण शामिल हुए। वहीं देर रात जागरण का आयोजन किया गया। वर्ष 2022 में इस मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। पूजन कार्य को संपन्न कराने में आचार्य विनोद मिश्रा, अमरेंद्र मिश्रा, मंगल मिश्रा, नीतीश मिश्रा, पंडित श्याम पाठक, बबलू पांडे, अंकित पांडे सोनू पाठक और ऋषिकेश पाठक सम्मिलित रहे। इस महायज्ञ के आयोजन में अध्यक्ष महेंद्र महतो, उपाध्यक्ष जीतू महतो, सचिव अनिल महतो, कोषाध्यक्ष बिहारी महतो, जयराम महतो,राजकुमार महतो, अगमलाल, गणेश महतो, हरिलाल, लक्ष्मीनाथ, रघु महतो, तीर्थनाथ महतो, कमलेश, फलींद्र, ऋषभ तिर्की, मनराज महतो, विरेंद्र लोहरा सहित समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने