GA4-314340326 जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा- चेड़ी-मनातू के रैयतों को सीयूजे को देना होगा मुआवजा और रोजगार

जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा- चेड़ी-मनातू के रैयतों को सीयूजे को देना होगा मुआवजा और रोजगार

                        

विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मिलते चेड़ी मनातू के ग्रामीण।
  Kanke (Ranchi) : सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) प्रशासन को चेड़ी- मनातू कांके के रैयतों और ग्रामीणों को उनकी अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा का भुगतान करना होगा। यह बात झामुमो विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को उनसे अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर मिलने गए ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से कही। कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी रैयतों  और ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय के तृतीय और आउटसोर्सिंग वाले पदों पर होने वाली नियुक्तियों में भी उनको नियोजन में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराई है। कहा कि आम जनता जनता और रैयतों को शोषित करने के लिए जमीन नहीं दी गई है। समाजसेवी अनूप कुमार महतो के नेतृत्व में चेड़ी मनातू के सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर जाकर अपनी समस्याओं की जानकारी दी। अनूप महतो ने कहा कि सीयूजे प्रशासन मुआवजा भुगतान करने से अपना पल्ला झाड़ रहा है। आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग और स्थाई पदों पर होने वाली नियुक्तियों में रैयतों और ग्रामीणों को प्राथमिकता नहीं दे रहा है। बताते चलें लंबे समय से ग्रामीणों और रैयतों को उनकी अधिग्रहित भूमि के लिए मुआवजा राशि देने की मांग रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, वरीय भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर सहित अन्य ने कई बार उठाया है। किंतु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस कारण अक्सर ग्रामीणों और सीयूजे प्रशासन के बीच टकराव होता रहता है, जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, सांसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा, मनातू मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया प्रतिमा देवी, रतन लाल महतो, बद्री ओहदार, निरंजन महतो, भोला महतो,विकास महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।                          

JMM MLA Mathura Mahto said- CUJ will have to give compensation and employment to the ryots of Chedi-Manatu

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने