GA4-314340326 Kanke : रंगदारी और हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Kanke : रंगदारी और हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ग्रामीण एसपी नौशाद आलम।
Kanke (Ranchi):  रिंग रोड बनने के बाद से इसके आसपास की ऊंची कीमत वाली जमीनों पर भू-माफिया के साथ अपराधियों की नजर भी गड़ी हुई है। शनिवार को कांके पुलिस को शाम लगभग चार बजे चार-पांच अपराधियों के एक महिंद्रा थार (JH01EZ-6040) में  रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी के पास इस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के पास हथियार के साथ जुटे होने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार, सब इंस्पेक्टर दिलेश्वर कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाशी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान उनमें से दो भाग निकले, किंतु तीन को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों में अमृत टोप्पो (32 वर्ष) पिता स्व. निकोलसन टोप्पो,  सावन टोप्पो  (28 वर्ष) पिता सुखदेव टोप्पो एवं अनुज टोप्पो  (23 वर्ष)  पिता स्व. मरिया टोप्पो तीनों थाना कांके, ग्राम नगड़ी निवासी शामिल हैं। इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया। रविवार को प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि ये लोग रंगदारी, लूट और हत्या की नीयत से जुट कर अपराध की योजना बना रहे थे। अमृत टोप्पो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। 

रंगदारी वसूलने आए थे बदमाश 

इधर सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व इन सभी ने इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के पास की जमीन पर काम कर रहे लोगों से रंगदारी के रूप में कुछ पैसे भी लिए थे। फिर से वे सभी पैसा वसूलने के लिए ही पहुंचे हुए थे तथा हथियार लहरा रहे थे। तीनों को जेल भेज दिया गया और उनके दो अन्य फरार सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है।                                     Three criminals planning extortion and murder arrested, illegal weapons recovered Kanke Ranchi Jharkhand 

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने