पति के साथ मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखती आरुषि। |
Ranchi (Jharkhand): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल अश्लील वीडियो में सोमवार को एक महिला मीडिया के सामने आई। वह कांग्रेस की यूथ विंग NSUI की नेता आरुषि वंदना है। आरुषि ने कहा कि मैं पिछले नौ साल से एनएसयूआई में हूं। राजनीति में होने के कारण स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलना-जुलना होता है। फेसबुक पर मेरे फोटो के साथ छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुझे अपनी छोटी बहन मानते हैं। मेरे ससुर के निधन पर वे मेरे घर पर आए थे। धनबाद में भी वे मेरे घर आए हैं, मेरी छवि को दागदार करने के लिए कुछ लोग लगे हुए हैं। मैं न्याय के लिए थाने में मामला दर्ज कराऊंगी। मैं हटिया डीएसपी को इस संबंध में आवेदन दे चुकी हूं। आरुषि ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ मेरा भाई-बहन का रिश्ता है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर उनके साथ उनके पति और एनएसयूआई के नेता इंद्रजीत सिंह भी थे।
इधर सरयू राय का अलग दावा
जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट मामले में पुलिस स्वतः सज्ञान लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करे। मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए उनसे उक्त लड़की के बारे में पूछे। मंत्री का वह मोबाइल जब्त करे, जिससे चैट हो रहा है और उस मोबाइल को भी बरामद करे, जिस पर दूसरी ओर स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही थी। राय ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री गत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए विडियो वायरल हुआ है, उस महिला को जमशेदपुर पुलिस सुरक्षा दे। उक्त लड़की जमशेदपुर के एक फर्नीचर हाउस में काम करती है। इसके मालिक मंत्री के साथ समाजवादी पार्टी में थे, फिलहाल ये भाजपा में हैं। उन्होंने दावा किया कि तीन मिनट का एक और वीडियो है। इस घटना के बाद लड़की गायब हो गई है। सरयू राय ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है।
सरयू राय का ट्वीट। |
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.