GA4-314340326 नामकुम में अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस-ग्रामप्रधान मिलकर करेंगे काम

नामकुम में अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस-ग्रामप्रधान मिलकर करेंगे काम

नामकुम थाने में हुई पुलिस-पब्लिक मीट में लिया गया निर्णय 

पुलिस अफसरों को सम्मानित करते कांग्रेस नेता।
Namkum (Ranchi): अपराधियों और जमीन दलालों द्वारा अवैध कब्जा, सेना के मैदान में अड्डेबाजी व अन्य समस्याओं पर अंकुश लगाने को लेकर नामकुम थाने में रविवार को पुलिस-पब्लिक मीट हुई। अध्यक्षता थानाप्रभारी सुनील तिवारी ने की। बैठक में विशेष रूप से एएसपी-1 मुख्यालय मूमल राजपुरोहित उपस्थित थी। पुलिस अफसरों के समक्ष ग्रामप्रधान सह जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, हरीश गंझू, लाल सिंह मुंडा, मोगो, लक्षमण लकड़ा, अर्जुन पाहन आदि ने अपने-अपने गांल की समस्याएं रखीं। निर्णय लिया गया कि शराब माफिया और जमीन दलालों पर अंकुश लगाने सहित अन्य अपराधों पर नियंत्रण के लिए ग्रामप्रधान और पुलिस मिलकर काम प्रयास करेंगे। 

कांग्रेस नेता पुलिस अफसरों को किया सम्मानित 

बैठक के दौरान नामकुम पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर लापता दो नाबालिकों को बरामद करने पर समाजसेवी सह कांग्रेस के वरीय नेता रमेश पांडेय ने एएसपी और थानाप्रभारी को शाॅल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि वर्तमान थाना प्रभारी द्वारा कई ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने के साथ ही पब्लिक से तालमेज कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया है। मौके पर खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखदेव शाहा, संब इंस्पेक्टर रवि केशरी, धीरज कुमार,एसएन तिवारी, सुनील मंडल,बोस मुंडू, विनय सिंह, अखिलेश सिंह, आत्मानंद पांडेय, रामाशंकर तिवारी, गोपाल पाण्डेय, संतोष राय, मनीष राय, अभिषेक भारद्वाज, विशाल पाण्डेय आदि उपस्थित थे।   




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने