GA4-314340326 श्री मदन मोहन मंदिर के 358वें स्थापना दिवस पर हुई विशेष पूजा-अर्चना

श्री मदन मोहन मंदिर के 358वें स्थापना दिवस पर हुई विशेष पूजा-अर्चना

मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा।

Kanke (Ranchi): ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर बोड़ेया के 358 वें स्थापना दिवस पर शनिवार को विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई। आचार्य अजय मिश्रा एवं मंदिर के पुजारी बालमुकुंद पांडे के दिशा निर्देशन में 21 पंडितों के द्वारा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया गया संध्या सात बजे विशेष आरती की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले भगवान श्री मदन मोहन स्वामी का विशेष श्रृंगार किया गया तथा मंदिर को भी सजाया गया। बताते चलें इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1665 में स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण तिवारी के द्वारा कराया गया था। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर हुए आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु नारायण तिवारी, रवि भूषण तिवारी, कन्हैया तिवारी और गोविंद नारायण तिवारी, विनय तिवारी, राकेश तिवारी, मनोज तिवारी, मुरारी नारायण तिवारी, गोपाल नारायण तिवारी कोषाध्यक्ष, अभय नारायण तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा । 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने