|
रक्तदान करते रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा |
Angara (Ranchi) उषा मार्टिन विवि की एनएसएस इकाई और उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सैमफोर्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रांची के सहयोग से विवि परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें कुल 170 शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्रों ने 98 यूनिट रक्तदान किया गया। उदघाटन विवि के डीन प्रो. हिमांशु नारायण और रजिस्ट्रार डा अनिल कुमार मिश्रा व पूर्व मुखिया मधुसूदन मुण्डा ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल एंड फिजियोथेरेपी के एचओडी डा. आकांक्षा आनंद, डा. प्रियंका पल्लवी, तपस्या दास और कुमारी प्रियंका रानी ने रक्तदान में अपना सहयोग किया। रक्तदाताओं को अस्पताल के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डा. अभिषेक पाण्डेय, डा शुभ्रा शेखर चक्रवर्ती, डा जगेश रंजन, उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डा लोपामुद्रा सतपथी, डा. अनिकेत मिश्रा, डा. आयुषी मिश्रा आदि उपस्थित थे।
दस लाख की पैकेज पर पांच विद्यार्थियों का हिरेमी में हुआ चयन
|
चयनित प्रशिक्षु इंजीनियर |
उषा मार्टिन विवि के कंप्यूटर साइंस से कुल 5 प्रशिक्षु इंजीनियरों का 10 लाख रुपए सलाना पैकेज के तहत हिरेमी कंपनी में चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में बीटेक कंप्यूटर साइंस से अविनाश कुमार, आर्यन कुमार एमसीए से सौरव कुमार, निलय कुमार और ज्योति कुमारी शामिल है। विवि प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.