|
तैराकी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी |
Angara (Ranchi) सिकिदिरी स्थित नहर में रविवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन गैर सरकारी संस्था जनकल्याण समर्पण संस्थान ने किया। कुल 86 जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों इसमें शामिल हुए। इनके बीच फ्री स्टाइल, बटर फ्लाई, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं लॉन्ग डिस्टेंस सहित कुल 18 इवेंट आयोजित हुई। जूनियर वर्ग का ओवर ऑल चैंपियन आशुतोष करमाली बना। इसने 4 स्वर्ण 1 रजत पदक जीता। सीनियर वर्ग का ओवर आल चैंपियन अमर कुमार गंझू बने। इसने 4 स्वर्ण 1 रजत पदक जीता। प्रतियोगिता पूर्व स्टेट चैंपियन अमन कुमार जायसवाल की देखरेख में हुई।
पूर्व स्टेट तैराकी चैंपियन अमन कुमार जायसवाल ने कहा तैराकी को बढ़ावा देने का जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी का प्रयास सराहनीय
|
तैराकी करते तैराक |
अमन कुमार जायसवाल ने कहा की तैराकी के विकास और क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को निखारने में जनकल्याण समर्पण संस्थान द्वारा कराये जा रहे प्रयासों की सराहना किया। कहा कि मुझे भी आगे बढ़ाने में संस्थान की अहम भूमिका रही है।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। सुजीत कुमार ने बताया कि संस्थान पिछले 9 सालों से क्षेत्र में तैराकी को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। सिकिदिरी क्षेत्र के तैराक पूरे राज्यभर में अपना कौशल दिखा चुके है। दर्जनों बच्चे-बच्चियां राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है। तैराकी के विकास के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान फुटबाल टीम के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष रमण कुमार, सचिव राजकुमार, सत्यपाल राउत, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार दीपू, सदस्य मघू करमाली, संदीप कुमार, मेहंदी मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.