KANKE (Ranchi)। सीआईपी कांके में वार्ड अटेंडेंट के लगभग 100 पदों पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में सीआईपी प्रशासन की ओर से गुरुवार को आदेश निकला गया। इसमें बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें नियुक्ति प्रक्रिया में कथित तौर पर अनियमितता की शिकायत के पश्चात निदेशालय की ओर से प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया गया था। इधर दिल्ली से वरीय पदाधिकारियों के एक दल ने आकर प्रक्रिया में सम्मिलित पदाधिकारियों से पूछताछ भी की थी। अब अंतिम रूप से इसको रद्द किए जाने के बाद संस्थान में वार्ड अटेंडेंट की भारी कमी को शीघ्र भर पाने में कठिनाई उत्पन्न हो गई है। दरअसल संस्थान में वार्ड अटेंडेंट की कमी के कारण मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा मौजूदा कर्मचारियों के ऊपर कार्य का अतिरिक्त दबाव रहता है। साथ ही स्थानीय युवाओं के पास नियुक्ति का एक अहम मौका भी हाथ से निकल गया है। अब आगे नई नियुक्ति प्रक्रिया कब प्रारंभ होगी इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
सीआईपी में वार्ड अटेंडेंट के पदों पर होनेवाली नियुक्ति प्रक्रिया रद्द
Kanke
0
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.