GA4-314340326 सीआईटी के 12 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन

सीआईटी के 12 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन

चयनित विद्यार्थी
Angara (Ranchi)  कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) रांची के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 12 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन निर्माण क्षेत्र से जुड़ी इंदौर की कंपनी अहेड इंडस्ट्रीज प्रालि. ने किया है। विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन मोड में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद हुआ है। टीएनपी इंचार्ज डा. केपी दत्ता ने बताया कि चयनकर्ता कंपनी भवन आदि के निर्माण का कार्य करती है। चयनित विद्यार्थी 1 जून से कंपनी में अपना योगदान देंगे। दत्ता ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में होगा। चयनित विद्यार्थियों में मो आमिर, सफत अंसारी, अली हुसैन खान, गौरव कुमार, इशाक अंसारी, नौशाद अहमद, प्रताप टोप्पो, पिंटू कुमार महतो, मो सबाज़ आलम, सिद्धार्थ सहा बाबू, शुभम भारती व मंजीत कुमार का नाम शामिल है। कंपनी के एचआर एक्सक्यूटिव पूजा शुक्ला ने विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। कैंब्रिज ट्रस्ट की चेयरपर्सन जानकी देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने