GA4-314340326 निशुल्क समर म्यूजिक कैंप में बच्चें सीखेंगे पारंपरिक हिन्दुस्तानी गीत-संगीत

निशुल्क समर म्यूजिक कैंप में बच्चें सीखेंगे पारंपरिक हिन्दुस्तानी गीत-संगीत

समर कैंप का उदघाटन करते फाल्गुनी शाही
Angara (Ranchi)  नवागढ़ में मंगलवार से छह दिवसीय निशुल्क समर म्यूजिक कैंप शुरू हुआ। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि नवागढ़ की पंसस फाल्गुनी शाही व मुखिया भुनेश्वर बेदिया ने किया। आसपास के गांव के 40 बच्चों को 4 जून तक म्यूज़िक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। फाल्गुनी शाही ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपने कला संस्कृति व गीत-संगीत को जानने व समझने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण मास्टर बीरेंद्र हजाम व प्रफुल्ल दास गोस्वामी देंगे। बीरेंद्र हजम ने बताया कि समर म्यूजिक कैम्प में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, योग, लाइट म्यूजिक सहित अन्य संगीत सिखाया जायगा। इस अवसर पर संजय बेदिया, कैलाश शाही, द्वारिका रजवार आदि उपस्थित थे।

वीडीओ देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने