|
शपथ दिलाते मुखिया रौशनलाल मुण्डा |
Angara (Ranchi) सिरका गांव में आयोजित पांच दिवसीय योग व नैतिक शिक्षा अभियान शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल के सौजन्य से अनगड़ा और नामकुम प्रखंड के गांवों एवं स्कूलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। समापन समारोह में
मुख्य अतिथि सिरका मुखिया रौशन लाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि पंसस सावित्री देवी थी। मुखिया रौशनलाल मुण्डा ने कहा कि योग से व्यक्ति सजग और निरोग होता है, जब हमारा मन मस्तिष्क व शरीर निरोग रहेगा, तभी हम अपने परिवार के साथ साथ समाज को आगे ले जा सकते है। योग गुरू स्वामी मुक्तरंथ ने योग से होने वाले स्वास्थ्य एवं मानसिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज को सजग और स्वस्थ्य रखने का योग एक माध्यम है। इस अवसर पर शालिनी अस्पताल के शिशिर भगत, समाजसेवी साहेबराम महतो, अजीत महतो, राजू मुंडा, जयशंकर मुंडा, मोहर महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.