|
निरीक्षण करती वनविभाग की टीम साथ में उमेश बड़ाईक |
Angara (Ranchi) वनविभाग की टीम मंगलवार को शुनुवाबेड़ा जलप्रपात, रेशम बनादाग जंगल व बीसा जंगल के सौन्दर्यीकरण का भौतिक निरीक्षण किया। ग्रामप्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक द्वारा रांची डीएफओ को लिखे गये पत्र के आधार पर जांच टीम पहुंची। जांच टीम में वनरक्षी कृष्ण कुमार महतो के साथ साथ उमेश कुमार बड़ाईक, कृष्णा बड़ाईक, मनीराम भोगता, रंथू भोगता, फागूराम बेदिया, विप्ता बेदिया, शंकर चौधरी, रधु बेदिया आदि शामिल थे। टीम के द्वारा शुनुवाबेड़ा जलप्रपात के डेवलपमेंट के होने वाले संभावित योजनाओं का ब्लू प्रिंट बनाया गया।
शुनुवाबेड़ा जलप्रपात, रेशम-बनादाग व बीसा जंगल को पर्यटन कोरिडोर बनाने से मिलेगा रोजगार: उमेश कुमार बड़ाईक
|
उमेश कुमार बड़ाईक |
उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि शुनुवाबेड़ा जलप्रपात, रेशम-बनादाग जंगल व बीसा जंगल को विकसित कर एक पर्यटन कोरिडोर बनाया जा सकता है। इससे टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा। कोरिडोर को बनाने के लिए जर्जर हो चुके महेशपुर-शुनुवाबेड़ा मार्ग को मरम्मतीकरण किये जाने की जरूरत है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बाद में टीम ने राजाडेरा, सिरका व बीसा पंचायत को जोड़नेवाले पीपराबेड़ा पुल निर्माण के लिए संभावित प्रयासों की निरीक्षण किया। यहां पर पुल बन जाने से तीनों पंचायत आपस में जुट जाएगा। उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि इस मामले की जानकारी सांसद संजय सेठ को भी दिया गया है। सांसद ने आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर विभागीय बैठक कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.