GA4-314340326 स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सा जांच शिविर में बताया गया रोगों से लड़ने के उपाय

स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सा जांच शिविर में बताया गया रोगों से लड़ने के उपाय

स्वास्थ्य मेला सह जागरूकता शिविर का उदघाटन करते 
 Angara (Ranchi) पंचायत सचिवालय सिरका में शुक्रवार को नि:शुल्क  चिकित्सा जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चाईल्ड फंड एवं शालिनी अस्पताल अनगड़ा के सौजन्य से शिविर का आयोजन हुआ। इसका उदघाटन सिरका मुखिया सह आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुण्डा व पंसस सावित्री देवी ने की। दो सौ से अधिक रोगियों का इलाज कर इनके बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया। डा. मृदुला कच्छप(स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डा. अरुण कुमार सिंह(शिशु व जनरल फिजिशियन), डा. रवीन्द्रनाथ पांडे(नेत्र विभाग) ने रोगियों की जांच की। रोगियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दिया गया। चिकित्सक डा. मृदुला कच्छप ने लोगों से बिमारी के लक्षण व उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अनेक बिमारी से बचाव को घरेलू नुस्खे बताया। रौशनलाल मुण्डा ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आती है। जिससे अनेक रोगों से बचा जा सकता है। शिविर को सफल बनाने में शालिनी अस्पताल के मैनेजर शिशिर कुमार भगत, दिलीप मुंडा, अजीत महतो, मोहर महतो, परवेज खान, पिंकी देवी, मंजू देवी, मुकेश मुंडा, राजू मुंडा, आशीष कुमार साहू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने