GA4-314340326 रेशम बनादाग जंगल बचाने का लिया गया संकल्प

रेशम बनादाग जंगल बचाने का लिया गया संकल्प


Angara (Ranchi)  रेशम बनादाग जंगल समिति के सदस्यों की गुरुवार की सुबह में बनादाग जंगल मे हुई बैठक में जंगल बचाने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महादेव उरांव ने की। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक थे। साथ ही रेशम बनादाग जंगल की टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की सरकार से मांग की गई। उमेश कुमार बड़ाईक ने कहा कि रेशम-बनादाग के लोग बधाई के पात्र है कि जंगल को अभी तक सुरक्षित बचाकर रखा है। 1987 से जंगल की सुरक्षा ग्रामीण कर रहे है। ग्रामीणों की सजगता के कारण की जंगल सुरक्षित है। बैठक में मुख्य रूप से बाहया के ग्रामप्रधान शिवलाल पाहन, कोषाध्यक्ष आनंद कच्छप, उपाध्यक्ष सुरेश उरांव, राहुल मुंडा, कृष्णा बड़ाईक, शिवलाल पाहन, प्रेम कुमार, फूलचंद मुंडा, सोहराई महतो, परमेश्वर महतो, रवि उरांव, एतवारी देवी, मुन्नी देवी, संजय उरांव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने