|
रांची डीएफओ को ज्ञापन सौंपते उमेश बड़ाईक |
Angara(Ranchi) रेशम-बनादाग व बीसा जंगल की सीमांकन व सौन्द्रर्यीकरण करने को लेकर गुरूवार को
ग्रामप्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा से मिला। ज्ञापन सौंपकर दोनों जंगलों में जगह जगह वन्य जीवों के पेयजल को लेकर तालाब, व चबूतरा निर्माण कराये जाने की मांग की। साथ ही शुनुवाबेड़ा जलप्रपात को विकसित करने की मांग की गई। उमेश बड़ाईक ने बताया कि शुनुवाबेड़ा के विकसित होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के बीच रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस मौके पर कृष्णा बड़ाईक, रंथू भोगता शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.