|
सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते सांसद संजय सेठ। |
KANKE (Ranchi)। सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को कांके के बुकरू वास्तु विहार फेज चार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का भी उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को महाराणा प्रताप की वीरता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने महाराणा प्रताप के अनुकरणीय जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश भी डाला। इस मौके पर कृष्णा सिंह, धीरेंद्र सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह, दीपक कुमार, राजेश पाण्डेय, प्रशांत सिन्हा, गिरीश कुमार, शशि भूषण मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, कन्हैया झा, बबलू मिश्रा, जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे। फोटो: महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सांसद संजय सेठ व अन्य।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.