GA4-314340326 पैना पहाड़ बेंती में वन पर्यावरण मेला 5 जून को

पैना पहाड़ बेंती में वन पर्यावरण मेला 5 जून को

मेला समिति के सदस्य
Angara (Ranchi) पैना पहाड़ बेंती में आयोजित होनेवाले वन पर्यावरण मेला को लेकर सोमवार को तैयारी समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सत्यदेव मुण्डा को मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया। 5 जून को मेला का आयोजन किया गया है। अन्य पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक-मानेश्वर मुण्डा, मुखिया मंजोती देवी, संरक्षक-बनू बेदिया, ग्रामप्रधान-कमलाकान्त मुण्डा, संजय भोगता, टुनी देवी, ईमा देवी, पुनम देवी, सचिव-गंधिया करमाली, कोषाध्यक्ष-बालकराम मुण्डा, उपाध्यक्ष-विजय मुण्डा, रोशन बेदिया, तीरथ पहान, उपसचिव-बानेश्वर मुण्डा, दीपक मुण्डा, गंगा मुण्डा, गणेश भोगता, शालिकराम पाहन, मीडिया प्रभारी-लालजी बेदिया, संयोजक-रंजीत मुण्डा, सहसंयोजक-जतरू भोगता, राजेन्द्र मुण्डा को बनाया गया। इस अवसर पर बाबुलाल करमाली, गंगा मुण्डा, शिवेश्वर पहान, मितालाल मुण्डा, विनोद पहान, धनराज करमाली, सुकरा करमाली, दासोक करमाली, रजिन्दर मुण्डा, दीपक मुण्डा, विगल मुण्डा, विदेश मुण्डा, जंगल मुण्डा, जमल मुण्डा, सुखदेव करमाली, नारायण मुण्डा, अरुण मुण्डा, सरोज देवी, सुधन देवी, रीता मुण्डाईन, रासो देवी, एश्वर्या देवी सीमा देवी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने