GA4-314340326 ICAR शिक्षा की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करेगी: डाॅ. हिमांशु

ICAR शिक्षा की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करेगी: डाॅ. हिमांशु

महानिदेशक ने नामकुम के ICA संस्थान का किया दौरा, बी. टेक व एमएससी के छात्रों से की बातचीत


Namkum (Ranchi): आईसीएआर संस्थान के डीएआरई सचिव सह महानिदेशक डाॅ. हिमांशु पाठक ने बुधवार को नामकुम गढ़खटंगा स्थित भारतीय कृषि जैवप्रौद्योगिकी संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत हाल ही में स्थापित संस्थान का दौरा किया। इस दौरान डॉ. पाठक ने कहा कि आईसीएआर प्रणाली शिक्षा की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करेगी। साथ ही, यह भी संकेत दिया कि संस्थान शिक्षा और अनुसंधान के मामले में पूरे पूर्वी भारत में आईसीएआर का पथ-प्रदर्शक होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्राथमिक उद्देश्य कृषि जैव प्रौद्योगिकी में बुनियादी और अनुप्रयुक्त अनुसंधान दोनों का संचालन करना और इस क्षेत्र में पेशेवरों को तैयार करना है। इस दौरान उन्होंने बी-टक  और एमएससी के स्टूडेंट्स से बातचीत की। डॉ. सुजय रक्षित, निदेशक, आईआईएबी, ने उन्हें दौरे के दौरान अनुसंधान और शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने