GA4-314340326 चान्हो के चालियो सिटी गांव में खुलेगा कुड़ूख इंग्लिश मीडियम स्कूल, जानिए विशेषताएं

चान्हो के चालियो सिटी गांव में खुलेगा कुड़ूख इंग्लिश मीडियम स्कूल, जानिए विशेषताएं

बैठक में शामिल पूर्व मंत्री देवकुमार धान व अन्य।
Chanho (Ranchi): प्रखंड के चालियो सिटी गांव में अगले सत्र से कुड़ूख इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ हो जायेगा। निर्माण स्थल पर शुक्रवार को आदिवासी विधि विधान से डंडा - कटना तथा अनादि प्रार्थना किया गया, तत्पश्चात कुड़ूख-इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण का नींव रखा गया। निर्माण कार्य को लेकर आयोजित बैठक  रोल पंचायत के मुखिया चंपा उरांव की अध्यक्षता में हुई । मौके पर उपस्थित देवकुमार धान ने बताया कि यह स्कूल आदिवासी समाज में पहला स्कूल है, जिसे समाज जमीन खरीद कर बना रहा है, जो अगले सत्र  अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगा । 2024 के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विद्यालय की आधारभूत संरचना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कक्षा 25×22 साइज का होगा, साथ ही फुटबाल और हॉकी का फुटबॉल मैदान का निर्माण किया जाएगा। 

मिल का पत्थर साबित होगा स्कूल 

कुड़ूख इंग्लिश मीडियम स्कूल आदिवासी समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, क्योंकि यह समाज का पहला  ऐसा स्कूल होगा जिसके निर्माण के लिए आदिवासी सरना समाज स्वत: चंदा देकर सहयोग कर रहे है। अभी तक सैकड़ों गांव से हजारों लोगों ने सहयोग राशि दान किया है।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति 

मौके पर बेडो के पूर्व प्रमुख महतो भगत, पंचम उराव,हिंदू उराव, जतरू उरांव, सुबोध उरांव, लापुंग से नितेश उरांव,राम उरांव,धर्मपाल भगत, मांडर से पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव,पूर्व जिला परिषद अमित उरांव पश्चिमी मांडर,पूर्व पंचायत समिति कंजिया दिनेश उरांव, भवानी उरांव, बिनोद भगत, सत्यनारायण भगत, चान्हो से वर्तमान रोल पंचायत मुखिया चंपा उरांव, बसंत भगत, बिरसा उरांव, एतवा उरांव, मंगेश्वर भगत, अजय उरांव, सुखलाल उरांव, कजरू उरांव, शंकर उरांव, सुरेश उरांव,दिनेश उरांव, जीतवाहन उरांव, सुरेश उरांव, विकास उरांव आदि मौजूद थे।

Kudukh English Medium School will open in Chanho's Chalio City village, know its features

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने