GA4-314340326 प्रशिक्षण के बाद 60 युवतियों का हुआ प्लेसमेंट

प्रशिक्षण के बाद 60 युवतियों का हुआ प्लेसमेंट

नियुक्ति पत्र सौंपते जैलेन्द्र कुमार
Angara (Ranchi) जशपुरिया सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र बीसा में झारखंड स्किल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित प्लेसमेंट ड्राइव एंड एलुमिनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के प्रमुख जैलेंद्र कुमार, झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह व नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। परल ग्लोबल, हिमात्सिंगका लाइन्स, किशोर एक्सपोर्ट,आमादहनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी ने भाग लिए। कार्यक्रम में लगभग 150 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए। जिसमे 60 का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया गया । जैलेंद्र कुमार ने कहा की हुनर रोजगार की जननी है। आपमे कौशल है तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। कौशल विकास इसके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है। चंद्रशेखर ने कहा कि  राज्य सरकार युवाओं के रोजगार देने के लिए तत्पर है। नेहा कुमारी ने कहा की उम्मीदवार को  प्रशिक्षण के साथ साथ सॉफ्ट स्किल एवं कंप्यूटर का बेसिक जानकारी दिया जाना चाहिए। मौके पर चार लाभुको के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। मौके पर बढ़ते कदम के प्रोजेक्ट हेड अब्दुला अंसारी, पिंटू पांडे, अखिल तिवारी, जानवी देवी, प्रीति कुमारी, कुंती देवी, हेमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने