GA4-314340326 आजसू नेता कराएंगे 70 साल से अधूरे पड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

आजसू नेता कराएंगे 70 साल से अधूरे पड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करते पारसनाथ उरांव
Angara (Ranchi) सिकिदिरी के चारू हेठनगड़ू में सोमवार को अर्द्धनिर्मित हनुमान मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। पिछले 70 सालों से मंदिर का निर्माण अधूरा है। आजसू पार्टी के खिजरी विस पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने मंदिर के पुर्ननिर्माण का भूमिपूजन किया। पारसनाथ उरांव मंदिर निर्माण में होनेवाले मुख्य खर्च का वहन करेंगे। पारसनाथ द्वारा दिये गये इस योगदान के कारण मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने इनको सम्मानित किया। पारसनाथ उरांव ने कहा कि गांव में मंदिर होने से समाज के सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है। इससे गांव के लोगों में एकजुटतता भी बढ़ती है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष फूलेंद्र महतो, जिला परिषद सदस्य ओरमांझी सरिता देवी, चारू पंचायत समिति सदस्य अनिल महतो, जलनाथ चौधरी, आनंद महतो, फूलेश्वर महतो, सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, शिबू महतो, पारसनाथ महतो, चुन्नू  महतो, जीतू महतो, कालेश्वर महतो, रूबी देवी, ललिता देवी, रीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने