|
अमन जायसवाल बीच में गोल्ड के साथ |
Angara (Ranchi) जेआरडी टाटा काम्पलेक्स जमशेदपुर में आयोजित सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में गैर सरकारी संस्था जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के अमन कुमार जायसवाल ने शनिवार को 50 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण, 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत, 4×50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत, 4×50 मीटर रिले में रजत पदक सहित कुल 4 पदक जीता। अमन जायसवाल का हौसला बढ़ाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक टीम जमशेदपुर गई थी। अमन जायसवाल की इस सफलता पर स्वर्ण रेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के परियोजना प्रबंधक विनय अंगिरा, कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कृष्णा प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद, संस्थान के महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार दीपू, प्रणव कुमार डे, संदीप कुमार वर्मा, बलराम साहू, लक्ष्मण प्रसाद सैनी, मो. शरीफ, शंकर कुमार, विजय सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
खेल नीति के अभाव व जाति प्रमाण के पेंच में फंस रहा प्रतिभावन खिलाड़ियों का भविष्य: सुजीत कुमार
|
अध्यक्ष सुजीत कुमार |
संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि अमन बहुमुखी प्रतिभा का धनी है और अपने परिश्रम से पिछले 10 वर्षो से राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में लगातार पदक जीत रहा है। जबकि उसे किसी प्रकार की सरकारी सुविधा (स्कॉलरशिप) तक नहीं मिला है लेकिन वह पदक जीतकर बार बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खेल नीति नहीं रहने के कारण और जाति आवासीय के दांव पेंच की वजह से ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.