GA4-314340326 बीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा अनगड़ा प्रखंड के सभी ड्रापआउट बच्चों का कराये स्कूल में नामांकन

बीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा अनगड़ा प्रखंड के सभी ड्रापआउट बच्चों का कराये स्कूल में नामांकन

“रुआर 2023” कार्यशाला में शामिल बीडीओ व अन्य
 Angara (Ranchi) अनगड़़ा प्रखंड के ड्रापआउट बच्चों को स्कूलों में शतप्रतिशत नामांकन कराने को लेकर शनिवार को अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में एकदिवसीय “रुआर 2023” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनगड़ा बीडीओ उत्तम प्रसाद ने बताया कि स्कूल रुआर सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसे सभी के सहयोग से पूर्ण करना है। आज से विभिन्न प्रकार के बीस दिवसीय 26 जून से 15 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उनके अभिभावक से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना व स्कूल में नामांकन कराना है। इस कार्यशाला के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल वापस लाना है। कार्यशाला में सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, उनके ठहराव, जीरो ड्राप आउट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्कूल छोड़ गये बच्चों के वापसी आदि विषयों पर चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख जयपाल हजाम, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा व मुखिया रामानंद बेदिया थे। संचालन उमेश शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ पंकज तिर्की ने दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, बीईईओ भरोसी मुंडु, मुखिया सरिता तिर्की, सीमा देवी, उपमुखिया शंकर बैठा, दुर्गा पाहन, बीपीओ पंकज तिर्की, कमला एक्का, उमेश शर्मा, उत्तम देवघरिया, अमिता कुमारी, बबिता कुमारी, दिलेश्वर महतो, अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने