|
बीसा में प्रस्तावित माइनिंग का विरोध करते ग्रामीण |
Angara (Ranchi) बीसा के सरईटोली में प्रस्तावित बाउंडलेस माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन का रविवार को ग्रामीणों ने विरोध किया। इस माइनिंग की अनुमति 26 मई 2023 को बीसा ग्रामसभा ने दी लेकिन सरईटोली में ग्रामीणों ने रविवार को आमसभा कर ग्रामसभा के निर्णय का विरोध किया।
आमसभा की अध्यक्षता विजय उरांव व संचालन हर्षनाथ भोगता ने की। आमसभा में कहा गया कि माइनिंग के अगल बगल में काफी संख्या में मानव बसाहट है। माइनिंग करने से घरों व जान–माल की काफी क्षति होगी। साथ ही आसपास के उपजारू खेती की जमीन भी बंजर हो जाएगी। इसलिए इस माइनिंग को बंद किया जाए।
ज्ञात हो कि बीसा के सरईटोली में खाता संख्या-16 व 26 का प्लाट संख्या, 177, 145, 143 ,144, 176, 182 कुल रकबा 4.32 एकड़ है। यह भूखंड खतियानी रैयत के वंशज मुकेश लोहरा की है। माइनिंग के मालिक ओमप्रकाश गोयल व कैलाश कुमार सिंधानिया है। आमसभा में बीसा मुखिया मंजोती देवी, उपमुखिया संजय भोगता, पंसस मानेश्वर मुण्डा, सत्यदेव मुण्डा, बेंती के ग्रामप्रधान कमलाकांत मुण्डा, छत्रपति बेदिया, मंगल भोगता, बालेश्वर उरांव, पुशवा लोहरा, अजय कुमार मुंडा, अशोक कुमार बेदिया, रोहित बेदिया, बिनोद पाहन, नारायण बड़ाईक, अनिल बड़ाईक, सुनील उरांव, डेनिश लकड़ा, शीला उरांव, उषा उरांव, सविता देवी, रेशमा बान्डो, मरियम लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
वीडीओ देखे:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.